For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘महापुरुषों और महानायकों की कुर्बानी से ही देश का अस्तित्व’

07:02 AM Nov 28, 2023 IST
‘महापुरुषों और महानायकों की कुर्बानी से ही देश का अस्तित्व’
नारनौंद में सोमवार को सृष्टि स्कूल के आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते छात्र। -निस
Advertisement

नारनौंद, 27 नवंबर (निस)
सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ में सोमवार को गुरु नानक जयंती धूमधाम से बनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्रों ने शब्द और कीर्तन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। पारंपरिक पंजाबी पोशाक में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। नन्हे-मुन्नों बच्चों ने गुरु नानक देव के जीवन पर विचार रखे और वाहेगुरू का सिमरन किया। इस मौके पर छात्रों ने पंच प्यारे बन मंच पर प्रस्तुति दी। बच्चों ने गतका का शानदार प्रदर्शन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों ने गुरु नानक की बहादुरी के बारे में बताया और नाटक भी प्रस्तुत किए। सृष्टि स्कूल के डायरेक्टर अनूप लोहान ने कहा कि गुरुओं के सिद्धांतों पर चलने से ही जीवन धन्य होता है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों और महानायकों की कुर्बानी से ही देश का अस्तित्व है। उन्होंने लोगों को काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार और घृणा को त्यागने और सद्भावना को अपनाने के लिए कहा मेहनत करने और नाम सिमरन करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
स्कूल प्रबंधक सोनिया लोहन ने बताया की गुरु नानक के विचारों और कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान है जो समाज में सामंजस्य और समरसता को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने किया। उनके संदेशों ने समाज को एकता, समानता और सहयोग की दिशा में अग्रसर किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×