कार्यकारी अभियंता नहीं पहुंचे, धरना चलेगा अब अनिश्चितकाल के लिए
हिसार, 17 अगस्त (हप्र)
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जनस्वास्थ्य ब्रांच हिसार ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करने और यूनियन शिष्टमंडल के साथ अभद्र व्यवहार करने के रोषस्वरूप मंगलवार को मंडल नंबर 2 के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान सुशील शर्मा ने की व संचालन मुनीराम निनानिया ने किया। ब्रांच प्रधान सुशील शर्मा ने बतया कि यूनियन के धरने को देखते हुए कार्यकारी अभियंता अपने कार्यालय में नहीं आए, जिसके चलते कर्मचारियों में रोष बढ़ गया। कर्मचारियों के रोष को देखते हुए यूनियन ने विचार विमर्श कर धरने को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया। ब्रांच प्रधान ने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने एक माह पूर्व यूनियन के पत्र व 6 जुलाई 2021 में उठाई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब कार्यकारी अभियंता ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। 12 अगस्त को जब यूनियन शिष्टमंडल उनसे मिलने के लिए गया तो अधिकारी ने शिष्टमंडल के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता के रवैये को देखते हुए यूनियन की आपातकालीन बैठक में कार्यकारी अभियंता को 16 अगस्त तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन कार्यकारी अभियंता ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया। धरने को अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल, राज्य महासचिव नरेंद्र धीमान, देशराज वर्मा, जिला प्रधान सत्यवान बधाना, चेयरमैन चांदराम चहल, सुशील खुंडिया, सतबीर सुरलिया, सत्यवान हांसी व विजय भादू ने भी संबोधित किया।