प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के प्रयासों से चला व्यवस्था परिवर्तन का दौर : महापौर
करनाल, 16 जनवरी (हप्र)
विकसित भारत यात्रा मंगलवार को करनाल शहर के वार्ड नंबर 9 व 11 में पहुंची। यात्रा का शहरवासियों द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों की संख्या में महिला महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का गुजारा कर रही हैं। मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर देश व प्रदेश में चला है। उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वार्ड नंबर 9 में पार्षद मुकेश अरोड़ा तथा वार्ड नंबर 11 में जिला कोआर्डिनेटर सुनील गोयल ने नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प शपथ दिलाई। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, डीएमसी अरुण भार्गव, एक्सईएन नरेश त्यागी, एक्सईएन मोनिका शर्मा, पार्षद वीर विक्रम कुमार मौजूद रहे।