मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पर्यावरण पर अंतरिक्ष से रहेगी नजर

08:30 AM Aug 17, 2024 IST
- प्रेट्र

श्रीहरिकोटा (एजेंसी)

Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को यहां अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 और एसआर-ओ डेमोसैट उपग्रह को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। इस यान के जरिए ले जाए गए पेलोड का इस्तेमाल उपग्रह आधारित निगरानी, ​​आपदा और पर्यावरण निगरानी, ​​आग लगने का पता लगाने और ज्वालामुखी गतिविधि प्रेक्षण जैसे कई कार्यों में किया जाएगा।इस सफल मिशन से ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ उद्योग के उन सहयोगियों के लिए उपग्रहों का समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण शुरू कर सकेगा जो 500 किलोग्राम तक वजन वाले उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षाओं या पृथ्वी से 500 किलोमीटर ऊपर तक प्रक्षेपित करने के इच्छुक हैं। इस बीच, इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा, ‘टीम को बधाई।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement