मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे व जुए के खिलाफ सर्वसमाज एकजुट, महापंचायत कर सांसद धर्मबीर सिंह को सौंपा मांगपत्र

08:06 AM Dec 09, 2024 IST
भिवानी में रविवार को स्वामी जीतू पतित पावन पाठशाला में आयोजित महापंचायत का आयोजन करते सर्व समाज के लोग। -हप्र

भिवानी, 8 दिसंबर (हप्र)
युवा पीढ़ी को नशे जैसे जहर व सामाजिक बुराई से बचाने के लिए भिवानी में सर्वसमाज ने एकजुटता दिखाई है तथा नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत रविवार को स्थानीय हनुमान गेट स्थित स्वामी जीतू पतित पावन पाठशाला में सर्वसमाज की एक महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें प्रशासन के सहयोग से नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी। महापंचायत में एक 11-सदसीय कमेटी का गठन भी किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता साधुराम इंदौरा ने की। महापंचायत के उपरांत सर्वसमाज के लोगों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह के निवास पर पहुंचकर मांगपत्र भी सौंपा।
जानकारी देते हुए संत कबीर देव शिक्षा समिति के प्रधान भगवानदास कालिया, सुरेंद्र इंदौरा, अनिल पेंटर, अनिल डाबला, पवन कुमार डेनवाल ने बताया कि आज भिवानी जिला में नशा लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिसका मुख्य कारण शहर में नशे व जुए का बढ़ता अवैध कारोबार है।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारी अपने फायदे के लिए युवाओं को पथभ्रष्ट कर युवाओं को नशे के जाल में फंसा लेते है। नशे के खिलाफ अब सर्व समाज एकजुट हो गया है तथा पूर्व मंत्री व विधायक घनश्याम सर्राफ व प्रशासन का सहयोग लेकर शहर में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस के माध्यम से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि समाज से नशा जैसी सामाजिक बुराई का अंत किया जा सके।
इस अवसर पर स्वामी जीतू धानक समाज कल्याण सेवा समिति प्रधान राजेश डाबला, शिवकुमार बोस, डाॅ. विनोद, सुरेंद्र धानक, सुरेश किराड़, शिवराज बागड़ी, फूले खटक सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement