मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी के लिए पूरा देश एक परिवार : गणेश दत्त

08:55 AM Mar 06, 2024 IST
लाडवा के गांव निवारसी में लोगों से रूबरू डॉ. गणेश दत्त। -निस

लाडवा, 5 मार्च (निस)
भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि पीएम मोदी के लिए पूरा देश एक परिवार है। 140 करोड़ देश की जनता बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव प्रधानमंत्री की नीतियों से लाभान्वित हो रही है और विश्वास जता रही है। मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में देश की सनातन संस्कृति को संरक्षित नहीं किया बल्कि विरासत को मजबूत बनाने का कार्य भी किया। वे इलाके के गांव निवारसी में लोगों से रूबरू हुए। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बडा राजनैतिक दल है और देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बडे नेता के रूप में उभरे हैं और आज दुनिया उनकी ओर निहार रही है।
उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, जनधन योजना, आयुष्मान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आवास योजना अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनका लाभ गरीब, जरूरतमंद लोगों को पहुंचा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने सभी केन्द्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार, अवतार,  अरविंद सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement