गर्मी पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश, चंडीगढ़ में 67.90 % वोटिंग
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 जून
लोकतंत्र के महापर्व में सिटी ब्यूटीफुल के लोगों में सुबह से ही मतदान करने का जोश दिखा। चंडीगढ़ की एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चंडीगढ़ में शाम 6 बजे तक मतदान 67.90 फीसदी हुआ। हालांकि मतदान का प्रतिशत बढ़ भी सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले तीन प्रतिशत कम रहा शहर से चुनाव लड़ रहे कांग्र्रेस गठबंधन के मनीष तिवारी, भाजपा के संजय टंडन और बसपा की डा. रितु समेत 19 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।
मतदान के प्रति लोगों के जोश का नतीजा यह था कि दोपहर एक बजे तक चंडीगढ़ में मतदान का प्रतिशत 40.14 पहुंच गया था और दोपहर 3 बजे तक 52.61 प्रतिशत हो गया था। सुबह मतदान केद्रों पर भीड़ अधिक दिखी, लेकिन तेज धूप और गर्मी के बाद भी शहरवासी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए लंबी लंबी कतारों में डटे रहे। शहर के लोगों में मतदान को लेकर जोश इतना था कि उन्होंने गर्मी की परवाह नहीं की। शाम 5 बजे तक वोट प्रतिशत 62.8 दर्ज किया गया। पिछले लोकसभा चुनाव में 5 बजे तक वोट प्रतिशत 63.57 दर्ज किया गया था।
इससे पहले 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ में 74.2 प्रतिशत मतदात हुआ था। जबकि 2014 में चंडीगढ़ का मतदान प्रतिशत 73.71 था जबकि 2009 में 65.5 फीसदी मतदान हुआ था। 2014 से पहले चंडीगढ़ में 12 बार हुए लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान का प्रतिशत वर्ष 1984 में 68.93 रहा था। लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची के आधार पर इस बार शहर में कुल मतदाताओं की संख्या 6,59, 805 है।
इनमें पुरुष मतदाता 3,41,544 थे जबकि महिला मतदाता 3,18, 226 थीं। 35 मतदाता थर्ड जेंडर थे। इनमें से कितने मतदाताओं ने वोट किया इसका आंकड़ा चुनाव आयोग की ओर से रविवार को जारी किया जा सकता है। चंडीगढ़ लोकसभा की एक सीट के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।इनकी किस्मत शनिवार शाम को मतदान खत्म होने के साथ ही ईवीएम में बंद हो गई। इनमें 12 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं और दो महिला उम्मीदवार हैं। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मुंबई से आकर चंडीगढ़ में अपना वोट डाला। सांसद और अभिनेत्री किरण खेर ने भी सेक्टर 7 में मतदान किया। भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन और हरियाणा के सीईओ अनुराग अग्रवाल और पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने परिवार समेत मतदान किया। इसके अलावा पूर्व मेयर सरबजीत कौर और उनके पति जगतार जगगा ने मनीमाजरा, पूर्व मेयर सुभाष चावला, कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, मनीमाजरा के भाजपा नेता रामेश्वर गिरी, आप नेता प्रेम गर्ग, मेयर कुलदीप टीटा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया।
धनास में मारपीट की आई नौबत
धनास गांव में मतदाताओं के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था की गई है और न ही टेंट की। इससे मतदाता भड़क गए और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराया।
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान
चंडीगढ़ में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ दिखी। हालाकि कुछ वीआईपी सेक्टरों में दोपहर के बाहर सन्नाटा छाया था, लेकिन, धनास, मलोया, मौली जागरां, मनीमाजरा , बापूधाम सहित शहर के कई अन्य बूथों पर शाम तक भी लाइनें लगी रहीं। शहर के कई मतदान केंद्रों में रात 8 बजे तक भी मतदान जारी रहा क्योंकि जो 6 बजे तक लाइन में लग गया था उसे मतदान करने का अधिकार था। इस वजह से पोलिंग पार्टियां भी सेक्टर-26 स्थित सीसीईटी में बने स्ट्रांग रूम में देरी से पहुंचीं। प्रशासन की ओर से लोगों को मतदान के बारे में जागरुक किए जाने को लेकर किए गए प्रयास भी सफल रहे।
एक साथ डालने गए वोट
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : एसबीआई सोसायटी सेक्टर 49डी के सभी मतदाता आज सुबह 6.30 बजे सोसायटी के गेट पर एकत्र हुए और सबसे पहले वोट डालने के लिए एक समूह में अपने मतदान केंद्र की ओर बढ़े। सोसायटी द्वारा 100% मतदान के प्रति सराहना की। इसके बाद सभी मतदाताओं ने वापसी में उंगलियों पर मतदान का निशान दिखाया। सोसाइटी की प्रबंधन समिति द्वारा की गयी इस पहल की मतदाताओं ने सराहना की गई।
मतदान कर निभाया फर्ज...मतदान केंद्रों पर सुबह ही जुटने लगे थे लोग