लोगों के जोश से जनसेवक परिवार की जीत निश्चित : कुंडू
महम, 1 अक्तूबर (निस)
हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक बलराज सिंह कुंडू ने कहा कि चुनाव अभियान अंतिम दौर में पहुंच गया है। लोगों को विरोधियों की वास्तविकता से जनता को अवगत कराएं और परिवारवाद के चंगुल से बचने का आह्वान करें। उन्होंने कहा कि जनसेवक परिवार की जीत सुनिश्चित है। बलराज सिंह कुंडू आज क्षेत्र के गांव भैणी मातो, सीसर खास, घड़ोठी, लाखन माजरा, भैणी चंद्रपाल, मोखरा सहित महम शहर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कुंडू ने कहा कि पूर्व मंत्री आनंद दांगी ने महम क्षेत्र का विकास कराने की अपेक्षा अपनी राजनीतिक विरासत कायम करने पर अधिक जोर दिया। कांग्रेस के शासन काल में पूर्व मंत्री आनंद दांगी ने सरकार से महम क्षेत्र में विकास परियोजना शुरू कराने की अपेक्षा अपने जमीन घोटाले पर पर्दा डलवाने का काम किया। इसके अलावा अपने बेटे बलराम दांगी को जिला परिषद का उपाध्यक्ष बनवाने तक सीमित रहे। दांगी ने हलके के विकास पर ध्यान देने की बजाय सदैव अपना हित सर्वोपरि रखा। कुंडू ने कहा कि महम क्षेत्र के विकास व रोजगार को अपने घमंड की बलि चढ़ाने वाले पूर्व मंत्री आनंद दांगी आज लोगों से अपने किये कर्मों की माफी मांग रहे हैं जिससे उनकी पारिवारिक विरासत क़ायम हो सके। उन्होंने कहा कि महम हलके की जनता ने तीन दशक से भी अधिक समय से आनंद दांगी की हठधर्मिता को झेला है और अब महम क्षेत्र की जनता उनकी पारिवारिक विरासत को उखाड़ फेंकने का संकल्प कर चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश की जनता नकार चुकी है। कुंडू ने कहा कि महम हल्के में परिवारवाद और जन सेवक के बीच ही सीधा मुकाबला है। महम के लोगों ने पूर्व मंत्री दांगी के परिवारवाद की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाने की ठान ली है। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बलराज सिंह कुंडू का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। उधर बलराज सिंह कुंडू ने भी मान सम्मान की प्रतीक पगड़ी का हर हाल में मान सम्मान रखने का आश्वासन दिया।