For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों के एन्हांसमेंट मसले को जल्द सुलझाया जाए : मनीष

06:34 AM Jul 30, 2024 IST
ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों के एन्हांसमेंट मसले को जल्द सुलझाया जाए   मनीष
Advertisement

पंचकूला, 29 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल एवं कांग्रेस नेता मनीष बंसल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एन्हांसमेंट के मसले को ना सुलझाने पर रोष व्यक्त किया है। बंसल ने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों ने सेक्टर 20 पंचकूला में जमीन के लिए आवेदन किया था। एचएसवीपी ने ग्रुप हाउसिंग स्कीम 1990 में उल्लेख किया था कि जमीन नो प्रॉफिट नो लॉस बेसिस पर आवंटित की जाएगी और सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। योजना में यह भी उल्लेख था कि यदि सोसायटी 3 साल और 4 साल के भीतर निर्माण पूरा कर लेती है, तो एचएसवीपी जमीन की कीमत पर 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की छूट देगा, लेकिन बार-बार एन्हासमेंट के नोटिस थमाए जा रहे हैं। मनीष बंसल ने बताया कि यह मामला लगभग 25 वर्ष से अधिक पुराना चल रहा है। इस लंबी अवधि के दौरान बड़ी संख्या में फ्लैट मालिकों का स्वर्गवास भी हो चुका हैं और उनके परिवार भी बहुत कठिनाई की स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार ने भी माना था कि एन्हांसमेंट की गणना में विवाद और झोल है और इस तथ्य को मानते हुए 22 अगस्त 2019 को इस विषय पर नोटिफिकेशन जारी की थी कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सही कैलकुलेशन करके एसोसिएशन से सहमति बनाए और मिलान करे, लेकिन एचएसवीपी ने 5 साल बीत जाने के बाद भी सरकार के फैसले की कोई परवाह न करते हुए आज तक एसोसिएशन से कैलकुलेशन करके ना तो सहमति बनाई और न ही उक्त पैरा में दर्ज नियमों, कोर्ट के आदेश अनुसार कैलकुलेशन विवरण किसी भी सोसाइटी को आज तक भेजा है। एचएसवीपी द्वारा प्लाट आवंटियों से ब्याज वसूलना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है तथा इसे समाप्त किया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement