मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मियों ने शिक्षा मंत्री ढांडा व विधायक विज को सौंपा ज्ञाापन

08:06 AM Feb 02, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पानीपत में शिक्षा मंत्री के कार्यालय पर उनके भाई को ज्ञापन सौंपते कर्मी। -हप्र

पानीपत, 1 फरवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले शनिवार को पानीपत के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर ग्रामीण हलका विधायक व शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को ज्ञापन सौंपे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान अमरीश त्यागी ने की और संचालन सचिव शिव कुमार ने किया। कर्मचारियों ने एल्डिको स्थित शिक्षा मंत्री ढांडा के आवास व कार्यालय पर उनके बड़े भाई हरपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा। प्रधान अमरीश त्यागी ने कहा कि सरकार को कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना चाहिए, कर्मचारियों के हितों के लिए हरियाणा वेतन आयोग का अलग से गठन करना चाहिए, पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और विधायक प्रमोद विज से मांग की है कि वे कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं बजट सत्र में विधानसभा में उठाए और समाधान करवाने का प्रयास करें। मौके पर नीरज, रामकुमार, अमरजीत, राम मेहर, चरण सिंह, कृष्ण बागड़ी, नरेंद्र हुड्डा, सत्येंद्र पूनिया, दलेल शर्मा, मनीष मलिक, कश्मीर सिंह व बलराम राणा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement