कर्मचारियों ने समस्याओं पर की चर्चा
कैथल, 4 दिसंबर (हप्र)
नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी कैथल की कार्यकारिणी मीटिंग जिला प्रधान गौरव टांक की अध्यक्षता में पेहवा चौक जगदीश कुमार की बीट पर हुई। इसका संचालन जिला सचिव विक्की टांक ने किया। मीटिंग में चीका, सीवन, पूंडरी, राजौंद व फायर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिला प्रधान व जिला सचिव ने मीटिंग में रिपोर्ट रखते हुए कहा कि नगर परिषद कैथल मे कार्यरत 160 सफाई कर्मचारियों को 3 महीने का बकाया वेतन देने, सरकारी परिपत्र के अनुसार उनका लाभ देने आदि लंबित मांगों को लेकर जिला पालिका आयुक्त कार्यालय पर पहले भी ज्ञापन दिया गया था और गत 21 नवंबर को भी उनके पीए को ज्ञापन दिया था। ये कर्मचारी उपायुक्त को भी अपनी मांगों व समस्याओं के बारे मिल चुके हैं, सभी ने सीएम के कार्यक्रम के बाद वेतन देने व अन्य मांगों के समाधान का ठोस आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है व नौकरी से बाहर करने की धमकी दे रहा है जिससे कर्मचारियों व इनके परिवार में भय का माहौल है। संघ से राज्य मुख्य संगठनकर्ता व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण ने कहा 8 दिसंबर को नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य स्तरीय कन्वेंशन रोहतक मे करेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी संघ से पूर्व प्रधान महेन्द्र बिड़लान, जगदीश कुमार, पंकज गिल, सूरज सहोत्रा, सुरेश कुमार नोच, अमित क्योड़क, पिरथी सिंह, राज कुमार, सत्यवान, वकील, मुकेश कुमार, रामदेव, सन्नी कांगडा, दर्शन कुमार, सुरेश कुमार फायर से मनोज कुमार, राजेश कुमार, रामपाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।