मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बजा

10:17 AM Dec 18, 2024 IST
भिवानी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बैठक करते वकील। -हप्र

भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आगामी 28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन के चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी।
पिलानिया ने बताया कि 28 फरवरी को चुनाव के लिए सभी अधिवक्ताओं को 10 जनवरी तक एफिडेविट अंडर टेकिंग जमा करनी होगी और उनकी फीस भी उसी दिन तक जमा करनी होगी। इसके बाद, 17 जनवरी तक मतदान करने योग्य अधिवक्ताओं की सूची बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा को सौंप दी जाएगी। 24 जनवरी तक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी और 27 जनवरी तक वोटर लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।
वोट लिस्ट पर आपत्तियों के लिए एक फरवरी तक समय होगा, जिसकी सुनवाई 7 फरवरी को की जाएगी।
चुनाव परिणाम 28 फरवरी को चुनाव संपन्न होते ही घोषित कर दिए जाएंगे। इस बैठक में हरेंद्र भालोठिया, पूर्व सचिव संजय तंवर, पवन परमार, कृष्ण मलिक, रामेश्वर चांगिया, और अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement