मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सैनिक की बुजुर्ग विधवा 3 वर्ष से पेंशन के लिए काट रही चक्कर

08:10 AM Dec 21, 2024 IST

जींद (जुलाना), 20 दिसंबर (हप्र)
जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 5 निवासी पूर्व सैनिक रामफल की 85 वर्षीय विधवा कृष्णा देवी पिछले 3 साल से अपनी पेंशन के लिए बैंक और कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं। लेकिन अभी तक भी उन्हें पेंशन नहीं मिल पाई है। महिला ने अब इसकी शिकायत सीएम विंडो पर दी है और न्याय की गुहार लगाई है। कृष्णा देवी ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में बताया कि पूर्व सैनिक उसके पति रामफल की करीब तीन वर्ष साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी पेंशन के लिए वह हकदार है। पति की मृत्यु के बाद उसने सभी दस्तावेज अहमदनगर कार्यालय में जमा भी करवा दिए। विभाग ने उसकी पेंशन के लिए पीपीओ नंबर भी जारी कर दिया, जिसकी प्रति एसबीआई के चीफ मैनेजर व जुलाना के शाखा प्रबंधक को भेज दी, लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो पाया है। जब उसने अहमदनगर स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारियों को वो तीन बार संबंधित विवरण भेज चुके हैं। बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत अब सीएम विंडो पर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर, पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसायटी के सदस्य नरेंद्र लाठर ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पेंशन के लिए सोसायटी के सदस्य भी संबंधित कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। कई बार अहमदनगर कार्यालय की टीम से भी सोसायटी के सदस्य मिल चुके हैं। टीम ने बताया कि तीन बार वो संबंधित दस्तावेज बैंक के अधिकारियों को भेज चुके हैं। इसके बावजूद महिला की पेंशन चालू नहीं हो पा रही है।
वहीं, एसबीआई जुलाना शाखा के प्रबंधक तरुण शर्मा ने बताया कि संबंधित पेंशन को लेकर विभागीय स्तर पर ही कोई तकनीकी खामी हो सकती है। जुलाना ब्रांच की तरफ से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

Advertisement

Advertisement