बड़ा बेटा करता था झगड़ा, छोटे बेटे से मिल मां ने मार डाला
रोहतक, 16 अगस्त (निस)
महम के गांव सैमाण में दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर दी और शव को कमरे का फर्श खोदकर दबा दिया। करीब डेढ़ माह बाद हत्या का पता चला तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर फर्श को खुदवाकर बड़े बेटे का कंकाल बरामद कर लिया।
दरअसल, छोटे भाई व बड़े भाई के बीच विवाद रहता था और इसी का सबक सिखाने के लिए मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या की। घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है और खुदाई के वक्त पूरा गांव घर के बाहर खड़ा रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
महम थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि पेटवाडा निवासी सतीश ने शिकायत दी थी कि उसकी शादी गांव सैमाण में मुना देवी के साथ हुई थी। सतीश का साला सत्यवान है, जिसके दो लड़के कर्मपाल, विकास व एक लड़की है। कर्मपाल व विकास अपनी मां के साथ गांव सैमाण में रहते है। सुनीता व विकास की कर्मपाल के साथ अनबन रहती थी। करीब दो-ढाई महीन से कर्मपाल गायब है। सतीश ने शक जाहिर किया कि सुनीता ने अपने छोटे बेटे विकास के साथ मिलकर कर्मपाल की हत्या कर दी है तथा शव को घर में ही जमीन में दबा दिया है। पुलिस ने जांच करते हुए सुनीता व छोटे बेटे विकास को गिरफ्तार किया।
रोड़ी-सीमेंट डालकर बना दिया पक्क ा
पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनीता का पति सत्यवान काफी समय से अलग रह रहा है। 6 जून को सुनीता व विकास का कर्मपाल के साथ झगड़ा हो गया। विकास ने मां सुनीता के साथ मिलकर कर्मपाल के गले मे रस्सी डालकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने कर्मपाल के शव को मकान के कमरे खोदकर दफना दिया और सीमेंट व रोड़ी को घोल बनाकर डाल दिया। अगले दिन मकान बंद कर गांव छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों की निशानदेही पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने जमीन खोदकर कंकाल निकाला और पीजीआईएमएस के डैड हाउस में भिजवा दिया।