जिला हमीरपुर में भी दिखा हिमाचल बंद का असर
हमीरपुर, 14 सितंबर (निस)
प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण, अतिक्रमण और कानून व्यवस्था की विकृति स्थिति के विरोध में देवभूमि संघर्ष समिति के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित सांकेतिक बंद को जिले के सभी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों द्वारा भरपूर समर्थन दिया गया। जिलाभर में व्यापारियों ने 2 घंटे के लिए बाजार बंद किया। हिन्दू संगठन के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर अवैध मस्जिदों पर कड़ा विरोध जताया। विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय ने जिला के सभी व्यापारियों और सभी व्यापार मंडलों का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है जिन्होंने संगठन की शार्ट नोटिस पर दी गई कॉल का भरपूर समर्थन किया। जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए पंकज भारतीय ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों विशेष कर पिछले दिनों शिमला व मंडी में हुए घटनाक्रम से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण से जिहादी मानसिकता वाले अपने मंसूबे बिल्कुल साफ कर रहे हैं। विभिन्न शहरों, गांव की गली मोहल्ले में घूमने वाले अवैध व्यापारी जिनकी प्रमाणिकता संदिग्ध है, संपूर्ण व्यापार जगत के लिए चुनौती बने हुए हैं । उन्होंने प्रदेश सरकार, प्रदेश प्रशासन, पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि बाहर से आने वाले इन सभी व्यक्तियों का पंजीकरण, वेरिफिकेशन हो क्योंकि आस पास के प्रदेशों में अपराधी घटना कर यह लोग हमारे शांत प्रदेश का वातावरण भी बिगाड़ने में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश एफएमसीजी के महासचिव और हमीरपुर व्यापार मंडल के महासचिव राजेंद्र सोनी ने व्यापार मंडल हमीरपुर की सामाजिक और हिंदू हित की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।