मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गंगवा के मंत्री बनने का असर उनके निर्वाचन क्षेत्र में दिखना शुरू

06:26 AM Nov 13, 2024 IST
बरवाला में मुख्य जलघर की टूटी चारदीवारी बनाने का चल रहा कार्य।-निस

बरवाला, 12 नवंबर (निस)
हलका बरवाला से निर्वाचित रणबीर गंगवा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनने का असर उनके निर्वाचन क्षेत्र बरवाला में दिखना शुरू हो गया है। शहर के रेलवे रोड पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य जलघर, जिसमें कई वॉटर टैंक है, इसकी चारदिवारी बरसों से टूटी हुई थी। अब इस टूटी चारदीवारी का निर्माण कार्य न केवल शुरू कर दिया गया है बल्कि इसे ऊंचा भी उठाया जा रहा है। ठीक इसी प्रकार हिसार रोड पर बंद पड़ी सीवरेज लाइन को खोलने का कार्य भी मशीनों की सहायता से कुछ दिन से चल रहा है। बरवाला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्य प्रणाली कई वर्षों से चर्चा में रही है। अब रणबीर गंगवा के मंत्री बनने के बाद यहां की समस्याएं हल होने की एक नयी उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि मंत्री महोदय को यहां के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए न केवल स्पष्ट निर्देश देने चाहिए बल्कि हर 10 या 15 दिन के बाद उनके कार्य की समीक्षा करनी चाहिए ताकि यहां के लोगों की एक-एक करके कई समस्याएं हल हो सकें। शहर के 19 वार्डों की जनता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कारनामों की भुक्तभोगी है। बरवाला के पुराना थाना बूस्टिंग स्टेशन की व पुराना जलघर की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। उपरोक्त दोनों स्थानों पर विभागीय लापरवाही के कारण हालत खराब है।
उपमंडल के सभी सरकारी कार्यालय इसी रेलवे मार्ग पर हैं, फिर भी किसी ने भी इस और ध्यान नही दिया था। लंबे समय से जलघर की यह दीवार गिरी हुई थी। शहर के गणमान्य लोगों ने भी विभाग के अधिकारियों को बोला था, पर सुनवाई नहीं हुई। इसी विभाग के एसडीओ का कार्यालय भी इसी मुख्य जलघर परिसर में ही है। फिर भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब रणबीर गंगवा के मंत्री बनते ही आखिरकार चारदीवारी बनाने की कारवाई शुरू कर दी गई।

Advertisement

Advertisement