रोड़ी व फग्गू में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी
05:30 AM Dec 20, 2024 IST
Advertisement
बड़ागुढ़ा 19 दिसंबर (निस)
नशे के खिलाफ चलाये अभियान के अंतर्गत रोड़ी कस्बा व गांव फग्गू में मेडिकल स्टोरों पर सिरसा के डीआई केशव बिष्ट ने आर अग्रवाल मेडिकल हाल रोड़ी, खालसा मेडिकल स्टोर व फग्गू गांव के आशीर्वाद मेडिकल पर छापामारी की और दस्तावेजों की जांच की। इन मेडिकल स्टोरों पर कई सारी अनियमितताएं मिलीं जिस पर जांच के लिए सैंपल भी लिए गये।
कस्बा रोड़ी के एक मेडिकल स्टोर पर मार्च माह में तालाबंदी कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया था। अधिकारियों को मेडिकल स्टोरों की छानबीन में 3 से 4 घंटे का समय लगा। इसमें कई किस्म की दवाओं की बारीकी से जांच की गई। ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर केशव बिष्ट ने बताया कि अनियमितताएं पाये जाने पर मेडिकल स्टोरों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। इस मौके पर रोड़ी थाना प्रभारी राज बाला भी मौजूद रही।
Advertisement
Advertisement