मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौकरी न छोड़ने पर चालक को रास्ता रोककर पीटा

04:31 PM Aug 23, 2021 IST

गोहाना, 22 अगस्त (निस)

Advertisement

गांव बीधल में एक ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर उसकी पिटाई कर दी गई। उसका आरोप है कि रोड़ी-डस्ट के स्टॉक से चालक की नौकरी न छोड़ने पर गांव के ही दो भाइयों समेत चार लोगों ने उसकी पिटाई की। सदर थाना पुलिस ने उसके बयान पर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव पिनाना निवासी नवीन ने बताया कि वह पिनाना में ही नरेश के रोड़ी-डस्ट स्टॉक पर बतौर ट्रैक्टर चालक नौकरी करता है।

Advertisement

उसका कहना है कि दो-तीन दिन पहले गांव पिनाना के ही विनोद उर्फ खलनायक ने उसे कहा था कि या तो नरेश के पास नौकरी छोड़ दे, नहीं तो उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे।

नवीन के अनुसार वह 20 अगस्त को शाम करीब पांच बजे रोड़ी-डस्ट का ट्रैक्टर लेकर गांव बीधल जा रहा था। रास्ते में आईसीआईसीआई बैंक के पास पहुंचा तो विनोद उर्फ खलनायक ने उसका रास्ता रोकते हुए ट्रैक्टर रुकवा लिया। इसके बाद तभी उसका भाई कृष्ण व दो अन्य युवक भी वहां आ गए। उन चारों ने मिलकर उसे लोहे की पाइप व डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

यही नहीं जाते समय जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसके बाद वह गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Advertisement
Tags :
छोड़नेनौकरीरास्तारोककर