For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्राइवर ने भाखड़ा में कूदकर की आत्महत्या

08:16 AM May 29, 2025 IST
ड्राइवर ने भाखड़ा में कूदकर की आत्महत्या
Advertisement

संगरूर, 28 मई‌‌‌ (निस)
लहरागागा-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली पीआरटीसी संगरूर डिपो की बस के कंडक्टर ने अपने ही ड्राइवर से तंग आकर भाखड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संगरूर निवासी जंग सिंह के पुत्र निर्मल सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक का शव बुधवार को भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। कथित तौर पर निर्मल सिंह को ड्राइवर भगवान सिंह से पैसे लेने थे और जब वह पैसे मांगता तो वह भरी बस में उसे बेइज्जत करता। सदर थाना लहरागागा के प्रमुख इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर भगवान सिंह और उसकी पत्नी निवासी छाजला पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर ने बताया कि उसके पति निर्मल सिंह ने सुसाइड नोट भी लिखा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement