कैंटर व 4 लाख लेकर चालक फरार
रेवाड़ी, 9 मई (हप्र)
पंजाब में मैटल स्क्रैप बेचकर लौटा चालक 4 लाख रुपये व कैंटर लेकर फरार हो गया। कैंटर मालिक को चिढ़ाने के लिए उसने रुपयों के साथ एक वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बावल थाना पुलिस ने मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बावल क्षेत्र के गांव टांकड़ी के बिजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह बावल औद्योगिक क्षेत्र में स्क्रैप का काम करता है। जिला मैनपुरी (यूपी) का गोबिंद उसके कैंटर पर ड्राइवर है। दो दिन पूर्व उसने गोबिंद को कैंटर में स्क्रैप भरकर पंजाब की गोबिंदगढ़ मंडी भेजा था। स्क्रैप बेचने के बाद वह 4 लाख रुपए लेकर बावल पहुंचा। यहां नैहचाना रोड पर ऑफिस के पास वह कुछ देर रुका। लेकिन उसने उसे रुपये व कैंटर हैंडओवर नहीं किए। बाद में गोविंद 4 लाख रुपए और कैंटर लेकर फरार हो गया। बिजेंद्र ने कहा कि उसने जब उसे फोन किया तो पहले तो उसने कॉल रिसीव नहीं की और बाद में फोन बंद कर लिया। उसने इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी।
बिजेंद्र ने कहा कि जब उसने आरोपी गोबिंद की इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो उसने कैंटर गाड़ी के अंदर 500-500 के नोटों की गड्डियों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखी थी।