For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद के एथलीटों का सपना होगा साकार, एकलव्य स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक

10:50 AM Nov 29, 2024 IST
जींद के एथलीटों का सपना होगा साकार  एकलव्य स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
एकलव्य स्टेडियम, जहां सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का कार्य होगा। (इनसेट) नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी। -हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 28 नवंबर
जींद के एकलव्य स्टेडियम में एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का लंबे समय से अधूरा सपना अब साकार होने जा रहा है। 9.11 करोड़ रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का जिम्मा सिंकोट इंटरनेशनल कंपनी को सौंपा गया है। शहरी स्थानीय विकास विभाग के मुख्यालय ने बुधवार को इस कंपनी के रेट को मंजूरी दे दी है, और जल्द ही इसे वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने इसे जींद के एथलीटों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक से जींद के एथलीट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा साबित कर सकेंगे। यह प्रदेश सरकार की ओर से जींद के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। एकलव्य स्टेडियम में बनने वाला यह सिंथेटिक ट्रैक 400 मीटर लंबा और 8 लेन वाला होगा। इसमें स्प्रिंकलर सिस्टम, नेचुरल घास और फुटपाथ जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा, स्टेडियम की फेंसिंग का काम भी इसी योजना का हिस्सा है।

Advertisement

चार साल के इंतजार के बाद मिली मंजूरी

स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की योजना की घोषणा चार साल पहले हुई थी, लेकिन इसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। पिछले साल तत्कालीन डीसी डॉ. मनोज कुमार के प्रयासों से एनओसी मिलने के बाद यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ा। फरवरी में नगर परिषद ने टेंडर जारी किए थे, और अब अंतिम चरण में इस योजना को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जींद के एथलीट अब तक साधारण ट्रैक पर अभ्यास करते थे, जिससे वे सिंथेटिक ट्रैक पर होने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते थे। अब सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा मिलने से खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सिंथेटिक ट्रैक की लंबे समय से खिलाड़ी मांग कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement