मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंदिर के उद्घाटन से राम राज्य स्थापित होने का सपना होगा साकार : कविता जैन

07:41 AM Jan 11, 2024 IST
सोनीपत में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दीये वितरित करती पूर्व मंत्री कविता जैन। -हप्र

सोनीपत, 10 जनवरी (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन से देश में राम राज्य स्थापित होने का सपना साकार होगा और दुनिया सनातन का लोहा फिर से मानेगी। सनातन धर्म की मजबूती से भारत फिर से विश्वगुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा।
कविता जैन बुधवार को पांच दीये राम के नाम अभियान के तहत राजेंद्र नगर, ज्ञान नगर, मशद मोहल्ला, घुसी मोहल्ला, विशाल नगर, चार मरला, जीवन विहार, ऋषि नगर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सबमें राम, सबके राम की अवधारणा से पूरा देश राम मय हो चुका है। सभी जात-पात, धर्म के भेदभाव की सीमाएं खत्म करके 22 जनवरी को उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिस तरह से मंदिर निर्माण के लिए गली मोहल्लों में टोलियां निकली थी, उसी तरह आज हर जगह खुशियां मनाई जा रही है।
वहीं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने वेस्ट राम नगर, विकास नगर, शाम नगर, देव नगर, अशोक विहार, चौहान कॉलोनी, बैंयापुर खुर्द समेत दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में दीये वितरित करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि रामलला भी सनातन का डंका बजने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे युगपुरुष के आने का इंतजार कर रहे थे, अन्यथा भगवान श्रीराम अपना मंदिर तो कभी भी बनवा सकते थे। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को श्रीराम शौर्य एवं उत्सव यात्रा से सारा शहर राम मय नजर आएगा और 22 जनवरी को घर घर में राम भजनों की धूम मचेगी।
कार्यक्रमों में पार्षद इंदु वलेचा, राजकुमार शर्मा, होशियार सिंह सैनी, सुरेंद्र शर्मा, नीरज सोनी, पवन स्वामी, राजीव भारद्वाज, नीटू बाल्मीकि, सतपाल कौशिक, सीमा ग्रोवर, ईश्वर कौशिक, संजीव वलेचा, चांदनी, मनीष पहलवान, राजेश सैनी, वेद कालूपुर, सुरजीत दहिया, किरणपाल, कंचन गुप्ता समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement