पटरी से उतर गया विकास का डबल इंजन : सेलवाल
उकलाना मंडी, 1 फरवरी (निस)
विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की बात की थी, लेकिन बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है, क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं। लेकिन एनडीए के दूसरे स्तंभ आंध्र प्रदेश को नजरअंदाज किया गया। वहीं, दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए बजट बनाया गया है। सेलवाल ने कहा कि वित्त मंत्री ने यह कहते हुए बड़ी छूट दी है कि 12 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं है। फिर वह कहती हैं कि 8-12 लाख रुपये के लिए 10 प्रतिशत का स्लैब है। यह बहुत भ्रामक है। वह मतदाताओं से वादा करने की कोशिश करती हैं कि 12 लाख रुपये तक कर में छूट है, लेकिन यह सरल और सीधा नहीं है। उन्हें टीडीएस और इन सभी चीजों में दावा करना होगा। वहीं, न तो किसानों को एमएसपी की गारंटी दी गई गई और न ही रोजगार की बात की गई।