मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद

05:12 AM Nov 21, 2024 IST

देहरादून, 20 नवंबर (एस)
पंच केदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज प्रातः शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गये। इस अवसर पर मंदिर को सजाया गया था। कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली तथा देव निशानों ने स्थानीय वाद्य यंत्रों ढोल- दमाऊं सहित बाबा मद्महेश्वर के जय उद‍्घोष के साथ प्रथम पड़ाव गौंडार को प्रस्थान किया। इस अवसर पर ढाई सौ से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया 18 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान मद्महेश्वर जी के दर्शन किये। कपाट बंद होने से एक दिन पहले श्री मद्महेश्वर मंदिर में यज्ञ-हवन किया गया था। 20 नवंबर प्रात: साढ़े चार बजे मंदिर खुल गया था। शिवलिंग को स्थानीय पुष्पों, फल पुष्पों, अक्षत से ढक दिया गया। इसके बाद पुजारी टी गंगाधर लिंग ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में मंदिर के कपाट बंद किये। कपाट बंद होने के बाद मंदिर समिति कर्मचारियों तथा श्रद्धालुओं के साथ मंदिर की परिक्रमा भगवान मद्महेश्वर जी की डोली ने पुरातन वर्तनों तथा सामग्री का निरीक्षण किया।

Advertisement

Advertisement