मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

07:47 AM Nov 03, 2024 IST

उत्तरकाशी, 2 नवंबर (एजेंसी)
उत्तराखंड के गंगोत्री मंदिर के कपाट शनिवार को अन्नकूट के पावन अवसर पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। गढ़वाल हिमालय में स्थित चार धाम (केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) के कपाट शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि कपाट बंद होने के बाद देवी गंगा की प्रतिमा एक पालकी में रखकर मुखबा के लिए रवाना की गई, जहां पूरे शीतकाल के दौरान उनकी पूजा की जाएगी। इस बार आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने इस मंदिर में दर्शन किए। यमुनोत्री और केदारनाथ मंदिर के कपाट रविवार को, जबकि बदरीनाथ मंदिर के कपाट 17 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement