मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला नगर योजनाकार की टीम ने अवैध कॉलाेनी में की तोड़फोड़

10:30 AM Oct 16, 2024 IST

पंचकूला, 15 अक्तूबर (हप्र)
जिला नगर योजनाकार के नेतृत्व में मंगलवार को सहायक नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र रायुपररानी व अर्बन एरिया पंचकूला में एक अनधिकृत कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान गांव बड़ौना में अनधिकृत कॉलाेनी रोड नेटवर्क को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजमेर सिंह एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई। सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि अवैध कॉलाेनी को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति जरूरी है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सीएलयू/लाइसेंस की अनुमति लिए बिना काटी कॉलोनियों में मकान या दुकान न लें ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

Advertisement

Advertisement