मेंबरशिप नकार रहे जिला प्रधान जबकि रंधावा के पास मेंबरशिप कार्ड
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 12 दिसंबर
जींद जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के पति कुलदीप रंधावा के भाजपा में शामिल होने का मामला पेचीदा हो गया है। मनीषा रंधावा के पति कुलदीप रंधावा ने 10 नवंबर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जबकि भाजपा जिला प्रधान तिजेंद्र ढुल कह रहे हैं कि कुलदीप रंधावा के भाजपा में शामिल होने की कोई आधिकारिक सूचना उनके पास नहीं है, और उनकी नजर में कुलदीप रंधावा भाजपा के सदस्य नहीं हैं। जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के पति कुलदीप रंधावा ने 10 नवंबर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उनका सदस्यता कार्ड नंबर 7108441984 है।
कुलदीप रंधावा के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के कार्ड पर कुलदीप रंधावा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और पार्टी की महामंत्री अर्चना गुप्ता के फोटो लगे हुए हैं। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर कुलदीप रंधावा का कहना है कि उन्हें विधिवत रूप से 10 नवंबर को भाजपा का सदस्य बनाया गया था। वह भाजपा में अपनी पत्नी जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा की कुर्सी बचाने के लिए शामिल नहीं हुए। मनीषा रंधावा के खिलाफ जिला परिषद में उनके विरोधी गुट ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस 2 दिसंबर को डीसी को सौंपा, जबकि वह 10 नवंबर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके थे।
जिला प्रधान नकार रहे कुलदीप रंधावा की सदस्यता
दूसरी तरफ भाजपा के जिला प्रधान तिजेंद्र ढुल जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के पति कुलदीप रंधावा के भाजपा का सदस्य होने को नकार रहे हैं। जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ विरोधी गुट के अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए 13 दिसंबर को बुलाई गई विशेष बैठक से ठीक दो दिन पहले 11 दिसंबर को तिजेंद्र ढुल विशेष रूप से पत्रकार सम्मेलन बुलाकर कहते हैं कि कुलदीप रंधावा के भाजपा में शामिल होने की कोई आधिकारिक सूचना उनके पास नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कुलदीप रंधावा भाजपा के सदस्य नहीं हैं, जबकि कुलदीप रंधावा के पास भाजपा का सदस्य होने का पूरा प्रमाण है।