अग्रवाल सभा पर अधिकार का विवाद पुलिस तक पहुंचा
जींद, 1 अक्तूबर (हप्र)
जींद की अग्रवाल सभा के कार्यालय और भवन पर अधिकार का मामला बड़े विवाद में बदल गया है। विवाद पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अग्रवाल सभा की एडहॉक कमेटी ने हाल ही में सभा की नयी कार्यकारिणी के चुनाव करवाए हैं, जिनमें जयभगवान मित्तल को प्रधान, ओमप्रकाश बिंदल को उप प्रधान, महेश सिंगला को महासचिव, अरविंद बिंदल को सह सचिव, शिव कुमार को कैशियर और रवि प्रकाश तथा श्यामलाल मंगला को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। नयी कार्यकारिणी को जींद में फर्म एंड सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार की अनुमति मिल गई है। अनुमति मिलने के बाद जब नयी कार्यकारिणी के सदस्य सभा के दफ्तर और भवन का मुआयना करने पहुंचे तो वहां बड़ा झगड़ा हो गया। झगड़े में श्यामलाल सिंगला और रामप्रकाश काहनोरिया को चोटें आयीं। इस झगड़े का वीडियो पुलिस को दिया गया है। शिकायत में सभा के पूर्व प्रधान महेंद्र मंगला और उनके भाई पर आरोप लगाए हैं कि इन लोगों ने हमला किया। दूसरी तरफ सभा के पूर्व प्रधान रेखा मंगला ने भी शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व प्रधान महेंद्र मंगला ने कहा कि सभा के चुनाव में हेराफेरी की गई है। इसे चुनौती दी जाएगी।