For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोगों की नाराजगी भाजपा को पड़ेगी भारी : जितेंद्र अहलावत

06:28 AM Jul 31, 2024 IST
ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोगों की नाराजगी भाजपा को पड़ेगी भारी   जितेंद्र अहलावत
पानीपत ग्रामीण हलके की हनुमान कालोनी में सभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता जितेंद्र अहलावत।-हप्र
Advertisement

पानीपत, 30 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत मंगलवार शाम को पानीपत ग्रामीण हलके की हनुमान कालोनी में सभा को संबोधित किया। जितेंद्र अहलावत ने कालोनी वासियों को कांग्रेस की घोषणाओं व जन कल्याणकारी नीतियों और भाजपा के 10 साल की विफलताओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम में पहुंचने पर वरिष्ठ नेता जितेंद्र अहलावत का कालोनी वासियों ने फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पानीपत ग्रामीण हलका, विशेषकर कालोनियां विकास के मामले में बहुत ज्यादा पिछड़ चुकी हैं। ग्रामीण हलके के कालोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं और फिर भी भाजपा द्वारा विकास के झूठे दावे किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोग भाजपा की कथनी व करनी की असलियत को पहचान गये है और विधानसभा चुनाव में भाजपा को कालोनी वासियों की नाराजगी का खमियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर ईश्वर कश्यप, दीन मोहम्मद, देवी दयाल, पुष्पा पंच, नरेश कुमार, सुरेश ठेकेदार व अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×