For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

The Diplomat : जॉन अब्राहम ने फिल्म रिलीज से पहले विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, कहा- उनसे मिलना खुशी और सम्मान की बात

11:13 PM Mar 13, 2025 IST
the diplomat   जॉन अब्राहम ने फिल्म रिलीज से पहले विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात  कहा  उनसे मिलना खुशी और सम्मान की बात
Advertisement

नई दिल्ली, 13 मार्च (भाषा)

Advertisement

The Diplomat : अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी नई फिल्म ‘‘द डिप्लोमैट'' की रिलीज से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इसके साथ ही कूटनीति, फुटबॉल, पूर्वोत्तर और आगामी फिल्म पर चर्चा की। शिवम नायर द्वारा निर्देशित ‘‘द डिप्लोमैट'' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जॉन अब्राहम के साथ उनकी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट' पर एक दिलचस्प बातचीत। साथ ही फुटबॉल और पूर्वोत्तर पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें दोनों को 9 नंबर और ‘जयशंकर' नाम वाली जर्सी पकड़े देखा जा सकता है।

Advertisement

कूटनीति, पूर्वोत्तर और फुटबॉल के अलावा कई अन्य चीजों पर चर्चा

अब्राहम ने ‘एक्स' पर जयशंकर की पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि एक ऐसे व्यक्ति से मिलना खुशी और सम्मान की बात थी, जिसका मैं अनुसरण करता हूं। हमने कूटनीति, पूर्वोत्तर और फुटबॉल के अलावा कई अन्य चीजों पर चर्चा की।

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में अब्राहम एक राजनयिक की भूमिका में हैं, जो उज्मा नामक एक भारतीय महिला को पाकिस्तान से बचाने के लिए आगे आता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement