महाकुंभ कड़ाके की ठंड में आस्था की डुबकी जारी
महाकुंभ नगर, 15 जनवरी (एजेंसी)
कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं का महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाना जारी है। बुधवार को कोई स्नान पर्व नहीं रहने के बावजूद देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। गौर हो कि मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। महाकुम्भ 26 फरवरी तक चलेगा।
उधर, यूएई, फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को पवित्र डुबकी लगाएगा। एक बयान के मुताबिक, इस दल में गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका व त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सदस्य भी शामिल हैं। बयान के मुताबिक दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई अनुभव भी कराया जाएगा।
दीक्षा लेकर स्वदेश लौटीं लॉरेन जाब्स उर्फ कमला
हरि मंगल
त्रिवेणी तट पर चल रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों में सबसे ज्यादा चर्चा लॉरेन पॉवेल जाब्स की हो रही है जो एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी हैं। महाकुंभ में अपने गुरु श्रीनिरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के सान्निध्य में रह कर सनातन धर्म को समझने का प्रयास कर रही थीं। बुधवार को गुरु से दीक्षा और बीज मंत्र लेकर वह अपने देश लौट गयीं। गौर हो कि लॉरेन को उनके गुरु ने ‘कमला’ नाम दिया है। स्वामी जी ने कहा कि वह लॉरेन के गुरु हैं जो पिता समान होता है इसीलिये मैंने उसे अपना ‘अच्युत’ गोत्र भी दिया है जो संन्यासियों का होता है। पिछले दिनों लॉरेन ने गेरुआ धारण कर धार्मिक अनुष्ठान किये।