मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पृथला क्षेत्र में बदहाल सड़कों का जल्द हो निर्माण : रघुबीर तेवतिया

10:28 AM Dec 03, 2024 IST
पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया जनौली गांव में मतदान करने के उपरांत। -हप्र

पलवल, 2 दिसंबर (हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने सोमवार को पलवल जिला सचिवालय में आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विशेष रूप से भाग लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव के समक्ष पृथला क्षेत्र में बदहाल सडकों का मुद्दा प्रभावी ढंग़ से उठाते हुए सडकों को बनाने की मांग रखी।
उन्होंने गांव अलावलपुर, घाघौट, दूघौला, बघौला-देवली-मांदकौल तथा पृथला से ततारपुर-जटौला-असावटी की सड़कों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ग्रीवेंस कमेटी की बैठक तभी जनहित में लाभदायक होगी जब यहां जनता की समस्यों का निराकरण होगा। उन्होंने मंत्री से कहा कि अलावलपुर गांव में इन दिनों सड़क पर भरा पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। यह सड़क सीघी केजीपी को जोड़ती है इसलिए यहां सड़क मार्ग पर आवागमन बहुत ज्यादा है।
गांव में नालियां पूरी तरह से भरी हुई हैं, तथा गांव के चारों तरफ जोहड़ ओवरफ्लो रहती हैं, उसकी पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। वहीं घाघौट गांव में भी सड़क का बुरा हाल है, सडक पर पानी भरा हुआ है, वहां से निकलाना भी दूभर है। इसके अलावा दूघौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को जाने वाल मुख्य सड़क पर भी पानी छोडा गया है। गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही और लोक बदहाल जिंदगी जीने को मतबूर हैं। इसके अलावा बघौला, देवली, मांदकौल, जनौली से नयागांव जाने वाली मुख्य सडक भी कई सालों से टूटी पडी है।
बघौला और जनौली में तो इतने हालत खराब हैं कि टूटी सडक के चलते भरे पानी से लोगों का वहां से निकलना मुश्किल है। यहां करीब डेढ किलोमीटर लंबी डाली गई सीवर लाईन के ढक्कन सड़क से काफी ऊंचे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
वहीं पृथला से पृथला से ततारपुर-जटौला-असावटी को जाने वाली सडक का भी बुरा हाल है। सडक में कई-कई पुट गहरे गडड्ढे हैं।

Advertisement

Advertisement