For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

The Diary of a Cricketer's Wife : पत्नी पूजा ने खोले पति चेतेश्वर पुजारा के कई राज, कहा- राजकोट की गलियों से क्रिकेट तक अनूठा रहा सफर

06:48 PM Apr 16, 2025 IST
the diary of a cricketer s wife   पत्नी पूजा ने खोले पति चेतेश्वर पुजारा के कई राज  कहा  राजकोट की गलियों से क्रिकेट तक अनूठा रहा सफर
Advertisement

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

अपनी तरह के अनूठे संस्मरण में भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा ने क्रिकेटर की पत्नी के रूप में जीवन के अनुभव कलमबद्ध किए हैं। इनमें मैदान के भीतर और बाहर के उतार चढावों और क्रिकेट के दीवाने देश में अपार अपेक्षाओं के बारे में बेबाक ढंग से लिखा है। हार्परकोलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब ‘द डायरी ऑफ अ क्रिकेटर्स वाइफ : अ वेरी अनयूजुअल मेमोयर' को पूजा और नमिता काला ने लिखा है। इसका विमोचन 29 अप्रैल को होगा।

पूजा ने एक बयान में कहा कि चेतेश्वर पुजारा जिद्दी लेकिन सहयोग करने वाले इंसान है। वह ज्यादा बोलते नहीं, लेकिन उनके पास छिपाने के लिए भी कुछ नहीं है। वह आध्यात्मिक हैं पर पाखंडी नहीं। उन्हें मूर्खतापूर्ण लतीफे सुनाना पसंद है। राजकोट की गलियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक उनका सफर अनूठा रहा है। मुझे इसे करीब से देखने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि चेतेश्वर पुजारा की कहानी में सभी के लिए कुछ न कुछ है। यही वजह है कि मैने यह किताब लिखी।

Advertisement

जीवन में कभी क्रिकेट नहीं देखने वाली पूजा पाबारी ने 2013 में चेतेश्वर पुजारा से शादी की। उसके बाद से एक क्रिकेटर के दैनंदिनी जीवन का उन्हें अनुभव मिला। कुछ साल उन्होंने खेल की बारीकियों को समझा और अपने शाकाहारी पति के लिए पोषक खुराक बनाने की जिम्मेदारी भी ले ली। किताब में चेतेश्वर के माता पिता के बलिदानों का भी जिक्र है। महान क्रिकेटरों अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने किताब की तारीफ की है।

कुंबले और लक्ष्मण ने इसे बेहद बेबाकी और ईमानदारी से लिखी गई किताब कहा तो द्रविड़ ने कहा कि इसे जरूर पढ़ना चाहिए। द्रविड़ ने कहा कि पुजारा के सफर को पूजा ने करीब से देखा है। इस किताब से भारत के सबसे अनूठे बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ने का दुर्लभ मौका मिलेगा। कड़ी मेहनत और दृढता में विश्वास रखने वाले हर इंसान को यह किताब पढ़नी चाहिए।

Advertisement
Tags :
Advertisement