For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘जीवन में सीखने की इच्छा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए’

09:16 AM Jul 01, 2024 IST
‘जीवन में सीखने की इच्छा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए’
जगाधरी स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में मौजूद शिक्षक। -निस
Advertisement

जगाधरी, 30 जून (निस)
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में अध्यापकों के लिए दो दिवसीय संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अम्बाला, नारायणगढ़, साढौरा, बराड़ा व यमुनानगर के सभी डीएवी विद्यालयों के 160 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में विद्यालय के चेयरमैन डाॅ. एमसी शर्मा तथा हरियाणा जोन एचकेआरओ डाॅ. विकास कोहली उपस्थित रहे। डीएवी नारायणगढ़ के प्रधानाचार्य आरपी राठी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यशाला में डाॅ.एमसी शर्मा ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सीखने की इच्छा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए प्रतिदिन कुछ नया सीखना आवश्यक है ताकि वह समय के साथ होने वाले परिवर्तनों को जान सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में गणित, सामाजिक विज्ञान, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×