For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीपीपी आईडी अपडेट की समस्या का उपायुक्त ने मौके पर किया समाधान

05:08 AM Jun 27, 2025 IST
पीपीपी आईडी अपडेट की समस्या का उपायुक्त ने मौके पर किया समाधान
फतेहाबाद के गांव खासा पठाना में रात्रि प्रवास के दौरान शिकायतें सुनती उपायुक्त मनदीप कौर व एसपी सिद्धांत जैन। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 26 जून (हप्र)
उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बीती रात्रि को गांव खासा पठाना में रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष देर रात तक 35 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष आवेदनों के समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र सुनिश्चित करे।
उपायुक्त ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रात्रि प्रवास का मूल उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को जनता के दरवाजे तक पहुंचाना है ताकि आमजन की आवाज सीधे सुनकर मौके पर ही समाधान किया जा सके।

Advertisement

रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीण मनोज कुमार ने उपायुक्त के समक्ष फैमिली आईडी में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया। उपायुक्त के आदेश पर मौके पर ही उनका नाम फैमिली आईडी में दर्ज कर दिया गया। गांव के किसान ने दो महीने से गेंहू की फसल के भुगतान न होने की समस्या रखी, जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
गांव के नाथा राम ने बिजली बिल अधिक होने की समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त के निर्देश पर संबंधित विभाग ने मामले की तुरंत जांच की और बिल की राशि 22 हजार रुपये से घटाकर 1100 रुपये कर दी। ग्रामीणों की  खेतों में बने नाले के पुनर्निर्माण करने की मांग पर संबंधित विभाग ने बताया कि यह कार्य प्रक्रिया में है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा रात्रि प्रवास कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र, पंचायती जमीन पर मालिकाना हक, आर्थिक सहायता, सिंचाई पानी उपलब्ध, रजिस्ट्री, बिजली बिल सही करने जैसी समस्याएं आई। जिन पर जिला उपायुक्त ने तुरंत समाधान के आदेश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, सरपंच मांगेराम गोदारा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement