मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपायुक्त ने बरसाती पानी की निकासी को लेकर किया गांव और शहर का निरीक्षण

07:51 AM Jul 02, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को लेकर औचक निरीक्षण करती उपायुक्त नेहा सिंह। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई (हप्र)
उपायुक्त नेहा सिंह ने बरसाती पानी की निकासी को लेकर गांवों और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नालों और रजवाहों की स्थिति को देखकर अधिकारियों को तुरंत सफाई करवाने के दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने मंगलवार दोपहर बाद अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13, पिपली, गांव खानपुर कोलिया, मसाना, धंतौड़ी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां-जहां पुलियों के नीचे पानी की निकासी नहीं थी, घास के कारण पानी रुका हुआ था और सफाई न होने के कारण बरसाती पानी की निकासी सुचारु रूप से नहीं हो पा रही थी, विषय को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बरसाती पानी को लेकर आवश्यक प्रबंध किए जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फतेहगढ़ झरौली की मुख्य सड़क की हालत बरसाती पानी के कारण खस्ता हो गई है, सड़क को तुरंत दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अधिकारी निरंतर बरसाती पानी की निकासी पर नजर बनाए रखें और निरंतर फील्ड में रहे तथा साथ ही एसडीएम कार्यालय व उपायुक्त कार्यालय निरंतर सम्पर्क में रहे और सभी आपसी तालमेल के साथ बरसाती पानी की निकासी को बनाए रखें। इस मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मुनीष बब्बर, एनएएचआई के अधिकारी भानू प्रताप, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement