उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनीं लोगों की समस्याएं
पंचकूला (हप्र) :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सेक्टर-12ए निवासी की पीने के पानी में मिट्टी आने की शिकायत कई बार देने व इसका हल न होने का संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को पेयजल समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गांव जौली, भोजराजपुरा व मोरनी के प्रदीप कुमार की भूमि कटाव के कारण नदी पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर डंगा लगवाने के निर्देश दिए। उन्हाेंने रायपुररानी ब्लॉक के टिब्बी गांव के रमजान की बरसाती नाले पर डंगा लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को तुरंत मौके का मुआयना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।