विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचितों को बनाया जा रहा है हकदार : अरविंद शर्मा
रोहतक/महम, 10 दिसंबर (निस)
लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के गरीब, पिछड़ा व वंचित लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हकदार बनाने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को सांसद अरविंद शर्मा गांव खरैंटी व इन्दरगढ़ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बहुआयामी है। जहां-जहां यात्रा पहुंच रही है, वहां पर पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। गांव खरैंटी में आयुष ओपीडी में 175 मरीजों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान एवं भाजपा नेता राधा अहलावत ने बताया कि सभी लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में डाली जा रही है। कार्यक्रम में कृषि के लिए उपयोग होने वाले ड्रोन का प्रदर्शन भी ग्रामीणों को दिखाया गया। इस ड्रोन के माध्यम से मात्र 10 मिनट के भीतर लगभग एक एकड़ क्षेत्र में कीटनाशक दवा आदि का छिडक़ाव किया जा सकता है।