For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनियमितता, कर्मियाें की गैरहाजिरी पर विभाग करेगा सख्त कार्रवाई

09:10 AM Apr 30, 2025 IST
अनियमितता  कर्मियाें की गैरहाजिरी पर विभाग करेगा सख्त कार्रवाई
Advertisement

फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हप्र)
स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय की उपनिदेशक मलेरिया डॉ. सविता यादव ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।  उन्होंने कहा कि जनहित में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। अधिकारी मरीजों को सुविधा देना सुनिश्चित करें।
दुर्घटना और आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण कर उन्होंने स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर की संख्या बढ़ाने और पार्किंग व्यवस्था भी बेहतर करने के निर्देश दिए। अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिले में ज्यादातर स्वास्थ्य सेवाएं मिले ताकि रेफरल केस कम हो सकें। प्रसव मामलों की रिपोर्ट को देखते हुए अस्पताल में 24 घंटे स्त्री रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक ने मरीजों से बात कर सीधे फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनियमितता और कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर विभाग सख्ती से काम लेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।

Advertisement

भूण लिंग जांच की अनुमति नहीं

डॉ. सविता यादव ने लिंगानुपात पर बात करते हुए नोडल अधिकारी पीएनडीटी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जिले में किसी भी तरह से भ्रूण लिंग निर्धारण की अनुमति नहीं होनी चाहिए। एमटीपी कार्यक्रम के प्रभारी को सभी एमटीपी केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा ऐसे केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जो सरकार के नियमों का पालन नहीं करते। सीएम घोषणा, भवन, समाधान शिविर, जन संवाद की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन फरीदाबाद ने उपनिदेशक डॉ. यादव को अवगत कराया कि जिले में इन सभी कार्यक्रमों में कोई भी लंबित नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement