‘किसानों की मांगें जायज, बातचीत कर डल्लेवाल का जीवन बचाये सरकार’
कैथल, 20 दिसंबर (हप्र)
पंजाब मे चल रहे किसान आंदोलन व आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन मे शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने लघु सचिवालय में एक दिन का धरना दिया और भूख हड़ताल रखी। 11 किसानों ने इस दाैरान अनशन किया। धरने की अध्यक्षता भाकियू (चढूनी) के जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल ने की। जबकि धरने का नेतृत्व युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने किया। किसानों ने तहसीलदार कैथल रविन्द्र हुड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपे ज्ञापन मे कहा कि किसान आंदोलन (2020) की शेष रही मांगों, एमएसपी को लेकर खन्नौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आममरण्ा अनशन पर हैं। उनकी सेहत बेहद नाजुक स्थिति में है। युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि किसानों की सभी मांगें जायज हैं। हम मांग करते है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों से बातचीत शुरू कर जगजीत सिंह डल्लेवाल के जीवन को बचाए अन्यथा देश भर के किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा।
उधर, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रोड ने कहा कि किसानों के मुद्दे का संज्ञान लेना सरकार की जिम्मेदारी और उसे जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना चाहिए, आदोलनरत किसानों की मांगे पूरी तरह जायज है। ढांड में बातचीत करते हुए सुरेश रोड ने कहा कि किसानों की मांग कई साल पुरानी है। खुद बी.जे.पी. ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। अब किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं।
फतेहाबाद, रतिया के विधायक भी बैठे धरने पर
फतेहाबाद (हप्र) : किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने लघु सचिवालय में डीसी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। फतेहाबाद के कांग्रेसी विधायक विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया व रतिया से विधायक जरनैल सिंह भी किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे। विधायकों ने कुछ देर तक किसानों से बात की और सरकार से उनके मामले पर सुनवाई करने की मांग उठाई।
यमुनानगर (हप्र) : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) से जुड़े किसानों ने लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया और एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की। डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। भाकियू (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गूंदीयाना, रुपिंदर कौर के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारबाजी की।
एडीसी को सौंपा ज्ञापन
अम्बाला शहर (हप्र) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना, भूख हड़ताल की। चढूनी यूनियन के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अनशन रखा। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीसी ब्रह्मजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। भाकियू चढ़ूनी के जिलाध्यक्ष मलकियत सिंह और युवा अध्यक्ष गुलाब पुनिया ने कहा कि डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत सुप्रीम कोर्ट के लिए चिंता का विषय है, वहीं किसान संगठन भी उनके समर्थन में खुलकर आगे आ रहे हैं।