मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘वर्ष 2030 तक देश में दोगुनी हो जाएगी पानी की मांग’

08:10 AM Jul 05, 2024 IST
कैथल के खेड़ी सिकंदर गांव में आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण का महत्व बताते जिला सलाहकार दीपक कुमार। -हप

कैथल, 4 जुलाई (हप्र)
गांव खेड़ी सिकंदर की आंगनबाड़ी केंद्र में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के वासो के जिला सलाहकार दीपक कुमार ने जल संरक्षण को लेकर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिमला देवी की। जिला सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि विश्व की 18 प्रतिशत आबादी हमारे देश में रहती है। हमारे पास मात्र चार प्रतिशत पानी उपलब्ध है और बारिश के पानी का मात्र आठ प्रतिशत पानी ही हम संचय कर पा रहे हैं। भारत में 1911 अरब क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है। जल निकायों की गणना को लेकर जो आंकड़े आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं जोकि चिंता में डालने वाले हैं। देश में कुल 24 लाख 24 हजार, 540 जल निकाय है। 97 प्रतिशत जल निकाय ग्रामीण क्षेत्रों में है तो वहीं सिर्फ तीन प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में हैं। 84 प्रतिशत जल निकाय उपयोग में हैं। 16 प्रतिशत जल निकाय उपयोग में नहीं है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बताया गया था कि 2030 तक देश में पानी की मांग, उपलब्ध आपूर्ति से दोगुनी होने का अनुमान है। इससे पानी की भारी कमी का संकेत मिलता है। करोड़ों लोग इससे प्रभावित होंगे और देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 6 प्रतिशत का नुकसान होने का अनुमान है। दीपक कुमार ने फील्ड टेस्टिंग किट के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर विभाग के बीआरसी बलकार सिंह, सेंतरो, नारायणी देवी, पिंकी देवी, मीना सुमन, गांव के पूर्व सरपंच मनोज कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement