For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से की मुलाकात

08:33 AM May 21, 2025 IST
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से की मुलाकात
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 मई (हप्र)
अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे ऑल कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ भारत, यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले शहर की विभिन्न यूनियनों- एसोसिएशन ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर्स (कॉन्ट्रेक्चुअल), गवर्नमेंट कॉलेजेस ऑफ चंडीगढ़ और क्लास फोर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ऑल कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ भारत के चेयरमैन बिपिन शेर सिंह ने गडकरी को चंडीगढ़ प्रशासन और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में कार्यरत लगभग 2,500 कॉन्ट्रेक्ट तथा 17,500 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं एसोसिएशन ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर्स (कॉन्ट्रेक्चुअल) के वाइस प्रेसिडेंट चंद्र जसवाल ने वर्ष 2010 से कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवाओं को नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग रखी ।
आल कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ भारत ने कांट्रेक्ट कर्मचारियों के लिए किसी केंद्रीय नीति के अभाव में साथी राज्यों की तर्ज पर रिटायरमेंट तक नौकरी की सुरक्षा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हरियाणा की तर्ज पर कौशल रोजगार निगम बना प्रशासन के अधीन कर नौकरी की सुरक्षा की मांग की। इसके अतिरिक्त क्लास फोर यूनियन ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग उठाई। चर्चा के दौरान चेयरमैन बिपिन शेर सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वे लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और उच्च अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें भी कर चुके हैं, परंतु चंडीगढ़ में कांट्रेक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा का समाधान अब तक नहीं निकल सका है। इस मौके पर नितिन गडकरी ने प्रतिनिधिमंडल को नौकरी की सुरक्षा के मुद्दे पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा क्षेत्र से बिपिन शेर सिंह, चंद्र जसवाल, डा. नरेंद्र, अन्नू कुमार, जानी कुमार, गुरप्रीत सिंह तथा मिशन भारत से मोहम्मद यूनुस उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement