पहली ही कैबिनेट में अनुसूचित जातियों में उप-वर्गीकरण लागू करने का फैसला ऐतिहासिक : जगमोहन आनंद
करनाल, 18 अक्तूबर (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पहली ही कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जातियों में उप-वर्गीकरण के फैसले को लागू करना ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों राज्यों को आरक्षण के प्रयोजनार्थ अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) जैसे आरक्षित श्रेणी समूहों को उप-वर्गीकृत करने का अधिकार दिया था। इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहली कैबिनेट में एससी में उप-वर्गीकरण के फैसले को आज से ही लागू किया है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह फैसला वंचित अनुसूचित जातियों (डीएससी) के लिए वरदान साबित होगा। इससे वंचित अनुसूचित जातियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। अधिक वंचित वर्गों को बेहतर प्रतिनिधित्व और सहायता मिलेगी।
वंचितों को मिलेगा आरक्षण का लाभ : वीरभान बिडलान
भाजपा सरकार की पहली केबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुप्रीम कोर्ट के एेतिहासिक फैसले को मंजूर करते हुए आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने का एेलान किया। डीएससी समाज पिछले 20 वर्षों से यह मांग कर रहा था। शुक्रवार शाम को करनाल में भगवान वाल्मीकि चौक पर समाज के लोगों ने सरकार के फैसले पर खुशियां मनाई। यहां पहुंचे करनाल विधायक जगमोहन आनंद व भाजपा जिला प्रधान बृज गुप्ता का स्वागत किया और आभार प्रकट किया। दोनों नेताओं को सिरोपा भेंट किया गया। आदि धर्म समाज के जिला प्रधान वीरभान बिडलान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से वंचित जातियों के लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर शम्मी खोड़े, रजनी परोचा, भारत ढिल्लों, रमेश सहोता, माना परोचा, बोबी, रत्न बोहोत, संजय, श्याम लाल भुम्बक, सुभाष भुम्बक, मास्टर राजिंदर, मेहर लाल, नवदीप चांवरिया, विशाल चनालिया, बलविंद्र, सुभाष गिल, संजय सोदा, कृष्ण कुमार, रघुबीर घाघट, रविकांत, करण आजाद बिरला, राकेश कुमार व सुनील सोदा आदि मौजूद रहे।