मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

11 सदस्यीय समिति पर छोड़ा चुनाव लड़ने का फैसला

10:36 AM Sep 15, 2024 IST
अम्बाला शहर में शनिवार को कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते जसबीर मलौर। -हप्र

अम्बाला शहर, 14 सितंबर (हप्र)
अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट कटने पर पूर्व विधायक जसबीर मलौर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान फूट-फूट कर रोने लगे। पूर्व विधायक ने बागी तेवर दिखाते हुए आजाद नामांकन भरा है। पार्टी के दबाव के बाद शनिवार को पूर्व विधायक ने आगे चुनाव लड़ने के फैसले को 11 सदस्यीय कमेटी पर छोड़ दिया।
इस बारे शनिवार को जसबीर मलौर ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में बड़ी संख्या में शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र सहित पुराने नग्गल हलके के कार्यकर्ता अपने नेता का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओं में टिकट कटने को लेकर भारी रोष था। मलौर ने भावुक होते हुए अपने राजनीतिक जीवन के 35 साल के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि समय और परिस्थितियां कैसी भी रही हो मेरे कार्यकर्ताओं का जोश कभी कम नहीं हुआ और हमेशा मेरे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। वह अपने कार्यकर्ताओं का अहसान कभी नहीं भुला सकते। मलौर ने कहा कि सत्ता के लालच की राजनीति उन्होंने कभी नहीं की और 1996 में बंसीलाल सरकार बनने के बावजूद जनता की आवाज उठाई और सरकार को ठोकर मारी।

Advertisement

Advertisement