मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अर्बन एस्टेट के लिए जमीन अधिग्रहण का फैसला हो रद्द: सुखबीर सिंह बादल

08:53 AM May 18, 2025 IST

लुधियाना, 17मई ( निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज नए अर्बन एस्टेट विकसित करने के नाम पर लुधियाना के 32 गांवों की 24,311 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के फैसले की तत्काल समीक्षा कर रदद करने मांग की है। उन्होने कहा कि यह कदम किसान विरोधी है और इसका मकसद केवल आम आदमी पार्टी के खजाने को भरना है। आज यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘यह बेहद निंदनीय है कि आप सरकार ने शहरी संपदा विकसित करने के लिए शहर के आसपास के शहर के आसपास के इलाके में 24,311 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का प्रस्ताव पारित किया है, कहा कि यह योजना राज्य के कई अन्य हिस्सों में पहले विफल हो चुकी है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह फैसला उन किसानों की सहमति के बिना लिया गया, जिनकी जमीनें उनसे छीनी जाएंगी। इससे हजारों किसान भूमिहीन हो जाएंगे।’ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप सरकार अपनी प्रचार योजनाओं के लिए पैसा इकट्ठा कर रही है। इससे पहले भी सरकार ने इसी मकसद से मोहाली के पास जमीन अधिग्रहण करने का फैसला लिया था। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान की अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की तिजोरियां भरने की इच्छा को पूरी करने के लिए किसानों की बलि दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement