विनेश की अपील पर फैसला आज शाम तक टला
07:46 AM Aug 11, 2024 IST
पेरिस (एजेंसी)
Advertisement
ओलंपिक फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (कैस) का फैसला शनिवार रात आने की उम्मीद थी, लेकिन इसे रविवार शाम तक टाल दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, 'कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच द्वारा मामले पर फैसला लिए जाने की समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 11 अगस्त शाम तक कर दी गयी है।' विनेश ने फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की है। उन्होंने संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है।
Advertisement
Advertisement