दिवंगत सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
रेवाड़ी, 11 दिसंबर (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव जैतड़ावास के दिवंगत 47 वर्षीय सैनिक नरेन्द्र का पार्थिव शरीर बुधवार को जब गांव पहुंचा तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगोंं का तांता लग गया। बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार व पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता डा. एमएल रंगा सहित अनेक लोगों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दिवंगत नरेन्द्र अरुणाचल प्रदेश के बैशाखी अहीरगढ़ में ऑनरेरी कैप्टन के पद पर तैनात थे। उनकी 10 दिसम्बर की प्रात: ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर सैनिक टुकड़ी के साथ बुधवार को गांव जैतड़ावास पहुंचा तो मुख्य मार्ग से ही बाइकों पर सवार युवकों की टोली गगनभेदी उद्घोष करते हुए दिवंगत के घर तक पहुंची। दिवंगत नरेन्द्र अपने पीछे 70 वर्षीय माता फूला देवी पत्नी गीता देवी, युवा बेटे रविन्द्र को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। मां फूला देवी ने कहा कि उसका पोता अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए देश सेवा के लिए एनडीए की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। नरेन्द्र के पिता रतनलाल का 3 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। दिवंगत नरेन्द्र का पुत्र रविन्द्र देहरादून में एनडीए की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वहां होने के कारण वह अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सका और अपने पिता को मुखाग्नि तक नहीं दे पाया। नरेन्द्र के छोटे भाई कर्मवीर ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर दिवंगत को अंतिम सलामी देते हुए मातमी धुन बजाकर हवा में गोलियां चलाई गई। विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।