‘किसान नेता कुलवंत राय की मौत एक बड़ी क्षति’
बठिंडा, 29 सितंबर (निस)
भारती किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लॉक संगत के अध्यक्ष कुलवंत रॉय का संक्षिप्त बीमारी के बाद कल रात निधन हो गया। गौरतलब है कि किसान नेता को 17 सितंबर को सीने में दर्द के चलते बठिंडा के प्रागमा अस्पताल लाया गया था, जहां अगले दिन डॉक्टरों ने उनकी बाइपास सर्जरी की, लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई। किसान नेता की मौत की खबर सुनकर सुबह से ही जिला बठिंडा और मुक्तसर साहिब के बड़ी संख्या में किसान, खेत मजदूर और कर्मचारी किसान नेता गांव रायके कलां में पहुंचने लगे। यूनियन के जिला महासचिव हरजिंदर सिंह बग्गी, राम सिंह कोटगुरु और अजीपाल सिंह घुड़ा ने एक बयान में कहा कि किसान नेता के शव पर बीकेयू (एकता उगराहा) के अलावा पंजाब खेत मजदूर यूनियन के झंडे लगाए गए थे। नारों की गूंज के बीच बड़े काफिले के रूप में किसान नेता के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया। इस अवसर पर बीकेयू एकता उगराहां के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठुके, शिंगारा सिंह मान और जिला सचिव हरजिंदर सिंह बग्गी ने सभा को संबोधित किया और कुलवंत रॉय द्वारा संगठन की मजबूती के लिए दिए गए योगदान को व्यक्त किया। उन्होंने कुलवंत राय की असामयिक मृत्यु को परिवार और संगठन के लिए बड़ी क्षति बताया। अंतिम संस्कार के समय उनके बेटे मुकेश कुमार और योगेश कुमार ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर पर पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव लछमन सिंह सेवावाला, लोक मोर्चा पंजाब के प्रदेश सचिव जगमेल सिंह, नौजवान भारत सभा के नेता अश्विनी घुड़ा, बिजली कर्मचारियों के नेता प्रकाश चंद चन्नू, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के नेता मनजिंदर सिंह सरां, महिला किसान नेता हरिंदर बिंदू और हरप्रीत कौर जेठूके के अलावा, किसान नेता जगदेव सिंह जोगेवाला, बसंत सिंह और जसपाल सिंह कोठागुरु, बलजीत पोहला रगुर्पाश सिंह सिंघेवाला, बहातर सिंह, खेत मजदूर नेता नानक सिंह कोटगुरु और रामपाल सिंह गग्गर और हरियाणा इकाई ( बीकेयू एकता उगराहां) के नेता भोला सिंह और मनदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं भी मौजूद थीं।