मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या कर कमरे में ठिकाने लगाया था शव, पोस्टमार्टम में खुलासा

01:06 PM Jul 07, 2022 IST

सोनीपत, 6 जुलाई (हप्र)

Advertisement

नेशनल हाईवे-44 के पास गांव लड़सौली में प्लॉट के कमरे में क्षत-विक्षत अवस्था में मिले युवक के शव को ठिकाने लगाने के लिए वहां रखा गया था। युवक की पहले चेहरे पर हमला कर हत्या की गई थी और बाद में शव को वहां रखा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने का पता लगने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को 3 जुलाई को सूचना मिली थी कि गांव लड़सौली में बिस्कुट फैक्टरी के पास प्लॉट के अंदर एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा है। गांव के निवर्तमान सरपंच प्रदीप ने पुलिस को जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि प्लॉट में बने दो कमरों से बदबू आ रही थी। मौके पर जाकर देखने पर एक कमरे के अंदर कपड़े के अंदर लिपटा एक युवक का शव मिला था। उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। साथ ही शव काफी फूल गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान है। उसकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है। चोट मौत से पहले मारी गई थी। चोटों के कारण ही उसकी मौत हुई है।

Advertisement

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब प्रदीप के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास तेज कर दिया है। युवक आसमानी रंग की टी-शर्ट व नीले रंग की जींस पहने था। शव के पास चप्पल पड़ी मिली है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार के अनुसार गांव लड़सौली के पास प्लॉट के अंदर बने कमरे में मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या किए जाने का पता लगा है। जिसके आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

Advertisement
Tags :
खुलासा,ठिकानेपोस्टमार्टमलगायाहत्या,