नहीं पहुंचा शहीद का शव, बाधा बना सियाचिन का मौसम
गुरुग्राम, 11 सितंबर (हप्र)
सियाचिन में शहीद हुए तरुण भारद्वाज का पार्थिव शरीर शनिवार को भोंडसी गांव नहीं पहुंच सका। दोपहर तक परिजन इंतजार करते रहे लेकिन कमांड के अफसरों ने दोपहर को सियाचिन का मौसम अनुकूल नहीं होने की बात कहते हुए रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवानगी की बात कही।
भारतीय सेना में कार्यरत 20 वर्षीय तरुण भारद्वाज बृहस्पतिवार को सियाचिन में उस समय हादसे का शिकार हो गए थे जब उनकी टीम बर्फ वाले क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। यहां ग्लेशियर दरकने से वह बर्फ के नीचे दब गए जिससे बाद में उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को सेना की जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर कमांड के अधिकारियों ने शव शनिवार को गांव लाने की बात कही थी। शहीद के परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुनः कमांड के अधिकारियों ने फोन पर बताया कि मौसम सही नहीं होने के कारण तरुण का शव अब रविवार को दिल्ली के लिए हवाई जहाज से रवाना किया जाएगा। गांव भोंडसी को सैनिकों का गांव कहा जाता है।शहीद के शव के इंतजार में आज पूरा गांव व आसपास के लोग उनके आवास पर जमा रहे।